हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया के बचपन की तस्वीर शेयर हो रही है. लोगों ने यहां तक कि तस्वीर पर जमकर कमेंट किए हैं. सब अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका बेबी उनकी तरह ही क्यूट होगा. आपको बता दें कि आज सुबह ही आलिया भट्ट को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में देखा गया. आलिया भट्ट के बाद उनकी मां नीतू व उनकी मां सोनी राजदान और नीतू सिंह भी आई थीं.
आलिया के घर आई बेबी गर्ल
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और भट्ट परिवार ही नहीं बल्कि आलिया और उनके फैंस भी खुशखबरी का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. 6 नवंबर को सुबह 7:30 बजे उन्हें अस्पताल में देखा गया. खबरों के मुताबिक दोनों अस्पताल के बाहर अपनी कार में नजर आए थे. कुछ देर बाद सोनी राजदान और नीतू कपूर भी वहां दिखाई दिए.
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की बेबी शावर का फंक्शन भी अक्टूबर के मंथ से पहले ही कर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में रूम भी 4 दिन पहले ही बुक था. खबर ये थी कि नवंबर लास्ट या दिसंबर के पहले हफ्ते में ही दोनों अपने फैंस को खुशखबरी सुनाने वाले थे.
7 महीने पहले हुई थी शादी
बताते चलें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को हुई थी. इसके 2 महीने बाद ही आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की थी. जब उन्होंने जानकारी दी तभी से लोगों ने अंदाज लगाने शुरू कर दिए.
खानदान में आई लक्ष्मी
आपको बता दें कि पूरा कपूर खानदान इस न्यूज़ से बहुत ज्यादा खुश है. नीतू सिंह की खुशी का तो ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर आलिया और रणवीर को जमकर बधाइयां दी जा रही है. वैसे तो इस खुशखबरी के लिए महेश भट्ट ने पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दे दी थी. उन्होंने इतना तक बता दिया कि कल सुबह एक नया सवेरा होगा.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेहद खुश हैं उन्होंने यहां तक कहा है कि हम यह जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. आपको बता दें कि बीते दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मूवी “ब्रह्मास्त्र” ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
Also Read