आलिया भट्ट : बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आए दिन कोई ना कोई वीडियो या फोटो वायरल होता रहता है. आलिया ने “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी यह फिल्म काफी हिट भी रही थी. आलिया के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने भी अपना डेब्यू किया था. आलिया ने अपने बीते सालों में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है. कई ऐसी फिल्में भी रही हैं जिनके लिए आलिया को ऑफर तो दिया गया लेकिन आलिया ने वह ऑफर ठुकरा दिया. आइए जानते हैं इनकी ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में जिनको इन्होंने रिजेक्ट कर दिया.
शेरशाह
जानकारी के लिए बता दें कि शेरशाह के लिए सबसे पहले आलिया भट्ट को ही अप्रोच किया गया था. डायरेक्टर चाहते थे कि आलिया ही एक्ट्रेस डिंपल का किरदार निभायें लेकिन आलिया ने अपने बिजी शेड्यूल का बहाना देकर इस फिल्म को मना कर दिया. उसके बाद इस फिल्म में क्यारा आडवाणी को लिया गया.
नीरजा
आपको जानकर हैरानी तो हो सकती है कि डायरेक्टर की पहली पसंद सोनम कपूर नहीं बल्कि आलिया भट्ट थी. नीरजा भनोट की य़ह बायोपिक सबसे पहले आलिया को ही ऑफर की गई थी. लेकिन आलिया की हाइट के साथ थोड़ी परेशानी थी. प्रोड्यूसर को लगा कि एयर होस्टेस का किरदार निभाने के लिए वह काफी छोटी है. जैसे ही आलिया को यह बात पता चली तो उन्होंने फिल्म के लिए साफ मना कर दिया.
राबता
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता तो आपको याद ही होगी. जिसमें सुशांत और कृति सेनन की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन मीडिया के मुताबिक इस फिल्म के लिए पहली पसंद कृति नहीं थी. पहले आलिया को पसंद किया गया था लेकिन आलिया, सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहती थी. तो उन्होंने इस फिल्म को इसको मना कर दिया.
गोलमाल अगेन
यह आप भी जानते होंगे कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों की सीरीज के लिए जाने जाते हैं. गोलमाल अगेन सीरीज की चौथी फिल्म थी. जो सक्सेसफुल रही. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया था. लेकिन रोहित शेट्टी ने सबसे पहले आलिया भट्ट को ही यह किरदार ऑफर किया था. ऑफिशल अनाउंसमेंट से पहले ही आलिया ने इस किरदार के लिए मना कर दिया.
साहो
बाहुबली से लाइम लाइट लेने वाले सुपरस्टार प्रभास की साहो फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा. अगर बिजनेस के तौर पर देखा जाए तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया और अच्छी खासी कमाई भी की थी.
लेकिन सबसे पहले इस फिल्म में आलिया को रोल ऑफर किया गया था. लेकिन प्रड्यूसर के साथ बातचीत में misunderstanding होने की वज़ह से आलिया को इस फिल्म को छोड़ना पड़ा.
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
यह मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान दोनों ने ही अभिनय किया था. इसमें आलिया भट्ट को भी एक रोल दिया गया लेकिन आलिया भट्ट ने इस फिल्म की स्टोरी देखकर साफ मना कर दिया कि वह इस रोल को नहीं कर पाएंगी.
बेल बॉटम
खबरों की मानें तो आलिया ने अक्षय कुमार की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. इसका कारण क्या है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इस फिल्म में काम करने के लिए सबसे पहले आलिया को ही अप्रोच किया गया था.
आपको बता दें कि आलिया एक दमदार सुपरस्टार के रूप में बॉलीवुड में अपना कदम जमाए हुए हैं. उन्होंने 10 साल में कई सुपरहिट फिल्में दे दी है. “राजी”, “डियर जिंदगी”, “गंगूबाई काठियावाड़ी”, “डार्लिंग”, “ब्रह्मास्त्र”, “टू स्टेट्स”, “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” और न जाने ऐसी कितनी हिट मूवीस दे चुकी है. फ़िलहाल आलिया अपनी पहली प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही है. आए दिन आलिया की कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है. फिलहाल कपल अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए बेताब है.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..