बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं है उन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत के बदौलत इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया है रवीना टंडन ने अनगिनत सुपरहिट फिल्म इंडस्ट्री को दी है रवीना टंडन इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है !
उन्होंने मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि जब वह एक फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही थी चारों और चट्टानें और किले पड़ी थी और उन्हें नंगे पांव डांस करना था इसी दौरान उन्हें बुखार हो गया क्योंकि गाने की शूटिंग में बारिश का सीन था और बारिश में भीगने की वजह से उनकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई थी !

उनके घुटने में भी चोट लग गई थी उन्होंने बताया कि एक अभिनेत्री को बारिश में डांस करते हुए काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है ! उन्होंने बताया कि मैं उत्तेजक गाने करने में कभी सहज महसूस नहीं करती थी लेकिन फिर भी मुझे करना पड़ता था मुझे अश्लील डांस भी करने पड़ते थे दरअसल यह वाक्य गाना टिप टिप बरसा पानी की शूटिंग का है!

यह गाना फिल्म मोहरा का था जो कि 1994 में रिलीज हुआ था इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी !

इसी गाने का रीमेक फिल्म सूर्यवंशी में दिखाया जाने वाला है रवीना टंडन ने कहा कि पहले गानों की शूटिंग करने में काफी दिक्कत हुआ करती थी लेकिन अब बहुत सारी मशीनें आ गई हैं पहले नंगे पांव चट्टानों पर उत्तेजक डांस करने से घुटने भी छिल जाते थे! काफी तकलीफ होती थी लेकिन अब यह सारी समस्याएं खत्म हो गई है आज की अभिनेत्रियों को इतना संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ती!