ढाई फीट के अजीम मंसूरी की ख्वाहिश हुई पूरी, जानिए कितनी खूबसूरत है उनकी बेगम

दरअसल अजीम मंसूरी कैराना से हैं. कैराना यूपी में ही मौजूद है. अजीम मंसूरी की हाइट ढाई फीट है. अपनी हाइट की वजह से उनकी शादी में कई तरह की मुश्किल आ रहीं थीं. लेकिन फिलहाल उनकी शादी करने की हसरत पूरी हो गई.

अजीम को मिली खूबसूरत बेगम

सेहरा पहने हुए अजीम बहुत खुश नजर आ रहे थे. उनकी होने वाली बेगम का नाम बुशरा है. बुशरा की हाइट 3 फीट है. अजीम उस दिन लाइमलाइट में आ गए थे जिस दिन उन्होंने इतनी हाईट होने के बावजूद भी एक वीडियो में यह कहा कि वह सच में शादी करना चाहते हैं. तब वह केवल यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में चर्चित हो गए थे.

मुख्यमंत्री तक पहुँचा दी अर्जी

आपको बता दें कि अजीम डेढ़ साल से शादी के लिए परेशान थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शादी के लिए योगी आदित्यनाथ तक अपनी खबर पहुंचाई थी. योगी आदित्यनाथ तक खबर पहुंचने के बाद पुलिस ने भी अजीम से शादी करने की लोगों से गुहार लगाई. अजीम ने पुलिस से यहां तक कह दिया कि मेरी अब्बू मम्मी से कह दो कि वह मेरी शादी करा दें. अगर मेरी शादी हो जाती है तो मैं आपका एहसान कभी जिंदगी में नहीं भूलूंगा.

पुलिस ने ही नहीं बल्की सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनकी शादी के लिए गुहार लगाई. उनकी शादी 7 नवंबर को तय कर दी गई है. ढाई फीट के अजीम की शादी 3 फीट की बुशरा से होने जा रही है. बारात में सिर्फ 20 लोग शामिल होंगे. फिलहाल अजीम के परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है.

मीडिया से अजीम के पिता की हुई बातचीत

जब मीडिया ने अजीम के पिता से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इस शादी से बहुत ज्यादा खुश है. ऊपर वाले ने उनके दिल की तमन्ना पूरी कर दी. आज वह जीते जी अपने बेटे के सर पर सेहरा देख पाएंगे. खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री के दरबार में उन्होंने अपनी अर्जी भेजी थी. और फिलहाल उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई है.

Also Read

भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *