40 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति के मालिक Ajay Devgan ने बेस्ट ऐक्टर अवार्ड अपने नाम करके मार ली बाज़ी

Ajay Devgan : साल 2000 और 2003 में यह सम्मान अपने नाम करने वाले अजय देवगन ने 2022 में तीसरी बार भी बाज़ी मार ली. इस सुपरस्टार को 68वें नेशनल फिल्म फेअर अवार्ड 2022 में बेस्ट ऐक्टर के खिताब से नवाजा गया. यह अवार्ड उनकी फिल्म “तानाजी” के लिए दिया गया. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को अजय ने स्वयं निर्मित किया और सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरुस्कार भी “तानाजी” की झोली में गिरा. अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी टीम और दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. 

ajay devgan
Tanhaji

विशाल था Ajay Devgan का असली नाम 

आपको जानकर हैरानी हो लेकिन अजय देवगन का वास्तविक नाम विशाल था. लेकिन फ़िल्मी जगत में कदम रखते ही इन्होने अपना नाम बदलकर अजय रख लिया. अभिनेता दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में बड़े हुए. बचपन से ही इन्हें नयी-नयी कार के बारे में जानने का शौक था. 9 साल की उम्र में ही इन्होंने कार चलाना सीख लिया,  Ajay Devgan की स्कूली शिक्षा मुंबई के ‘सिल्वर बीच हाईस्कूल’ जुहू मुंबई से हुई.

इसके बाद वह ग्रजुऐशन की पढ़ाई के लिए ‘मीठीबाई कॉलेज’ मुंबई आ गए. अजय देवगन ने 1999 में सभी की चहेती अभिनेत्री काजोल के साथ शादी कर ली. इनके दो बच्चे बेटी ‘न्यसा’ और बेटा ‘युग’ हैं. अजय और काजोल का घर मुंबई के जुहू में है. जिसका नाम शिवशक्ति है. अजय देवगन के पास बहुत  गाड़ियां भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. 

ajay devgan
ajay devgan with kajol

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन 40 मिलियन डॉलर सम्पत्ति के मालिक हैं. उनके एक साल की कमाई 60 करोड़ और एक महीने की कमाई 5 करोड़ के लगभग है. वो एक फिल्म के लिए 50-70 करोड़ लेते हैं. अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए शुरूआती दौर में जमकर मेहनत की. इन्होने 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे ‘ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. इस फिल्म में अजय ने दो मोटर साइकिल पर खड़े होकर खतरनाक एंट्री की जो दर्शकों को बहुत पसंद आयी. इस फिल्म के लिए अजय को बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड भी मिला. 

ajay devagan
Ajay Devgan Family

तानाजी” ने किए सारे आंकड़े पार

इस फिल्म की सफलता के बाद अजय एक के बाद एक हिट फ़िल्में देते चले गए “गोलमाल”, “सिंघम”, “सन ऑफ सरदार”, “सिंघम रिटर्न” और फिर 2020 में “तानाजी” ने सारे आंकड़े पार कर दिए. हाल ही में अवार्ड मिलने की खुशी में बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दर्शकों को खूब धन्यबाद दिया. 

यह भी पढ़ें :

क्या सच में मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण को आया हार्ट अटैक ? जानिये पूरा सच

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *