बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या की जोड़ी सबसे खास जोड़ियों में से एक रही है इस जोड़ी को एक साथ देखना हर कोई पसंद करता है। भले ही एश्वर्या के सामने अभिषेक कुछ कम हो, लेकिन इसके बाद भी एश्वर्या की नजर में वो हर ओहदे से ऊपर है। बड़े पर्दे पर से लेकर रियल लाइफ में इनकी केमिस्ट्री लोगो को खासा पसंद आती है।
इस जोड़ी को हमेशा एक साथ कई बड़े फंग्शन से साथ ,हर पल, हर समय, एक साथ देखा जा सकता है। यह बात हर कोई जानता है कि ऐश्वर्या राय अभिनय और खूबसूरती दोनों मामले में अभिषेक बच्चन से काफी आगे है,लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे को काफी इज्जत देते है। अभी हाल ही में अभिषेक की एक काफी पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें साल 1994 में खीटी फोटो में अभिनेता काफी साधारण लुक में नजर आ रहे। जिस साल में यह तस्वीर खीची गई थी उसी साल ऐश ने मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था।ऐश्वर्या राय और आभिषेक बच्चन
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में में ऐश्वर्या राय ने काफी काम किया है लेकिन शादी के बाद वो परिवार के बीच काफी लंबे समय तक रही है। उनकी खूबसूरती आज भी बैसी है जैसे कई दशक पहले थी। मौजूदा समय में ऐश्वर्या राय की ओल्ड फोटो के साथ अभिषेक बच्चन की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वो तकरीबन 1994 की है। उसी दौरान ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। और अभिषेक अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ बेहद ही साधारण लिबास में नजर आ रहे है।
ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी को भले ही लोगों ने कई तर्क किए हो, लेकिन ये जोड़ी हर किसी के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है। एश्वर्या ने बच्चन परिवार में आकर एक अच्छी पत्नि, एक अच्छी बहू, के साथ एक अच्छी मां की भूमिका निभाई है। ऐश्वर्या राय हर क्षेत्र में सफल साबित हुई है इसी के हिसाब से अभिषेक बच्चन ने भी एक अच्छे अभिनेता बनने के साथ एक अच्छा पति और एक अच्छा पिता बनकर सामने आए हैं।ऐश्वर्या राय और आभिषेक बच्चन
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय की बेहद खास आउटफिट में नजर आ रही। उस दौरान इन्होंने मिस वर्ल्ड खिताब जीता था इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर पर झलक रही है।वहीं अभिषेक एक चेक शर्ट में एकदम साधारण लुक में दिख रहे