साउथ की फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर धनुष काफी चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि, बॉलीवुड और साउथ के साथ, धनुष हॉलीवुड में भी जल्दी ही एंट्री करने वाले हैं. धनुष की प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती हैं.

धनुष ने जब साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी एश्वर्या से तलाक लेने का फैसला लिया था, तब हर कोई यह बात सुनकर हैरान हो गया था. इसके बाद फैंस ने इनके तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया, लेकिन मीडिया के माध्यम से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो फैंस को फिर बहुत खुश कर देगी.
धनुष ( Dhanush ) और ऐश्वर्या ( Aishwarya ) के बीच हुई सुलह
धनुष सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने एश्वर्या से अलग होने की बात मीडिया के सामने कही थी. उनके इस फैसले से परिवार के साथ साथ फैंस भी नाराज थे. लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों ही अपने तलाक की कार्यवाही रोककर अपने बीच के मतभेद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया में बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने अलग होने की घोषणा की थी, उसके ठीक नौ महीने बाद तलाक को ख़ारिज करने का फैसला भी ले लिया. अलग होने के कारण का खुलासा नहीं किया गया था.
शादी के 18 साल बाद हुए अलग
एश्वर्या और धनुष शादी के 18 साल बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए थे. जानकारी के लिए बता दें कि ध’नुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के दो बेटे हैं जिनके नाम यार्थ और लिंगा हैं.

धनु’ष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ही अपने बेटों से बहुत प्यार करते हैं यही वजह है कि अलग होते हुए भी दोनों सितारे बच्चों के लिए साथ हैं. करिअर की बात करें तो फ़िलहाल ध’नुष तमिल फ़िल्म “वाथी” और तेलुगु में “सर” फ़िल्म में नजर आएँगे.
जानिए रणबीर कपूर की किस बात पर दादा राज कपूर और करीना कपूर ने दिया शॉक्ड रिएक्शन, देखें viral video