बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय वैसे तो काफी कंपटीशन्स में हिस्सा ले चुकी थीं. लेकिन इनके दो कंपटीशन्स ऐसे भी रहे कि उन्हें लगा वह हार जाएंगी. एक इंटरव्यू में हाल ही में ऐश्वर्या राय ने इस बारे में बताया था कि वह एक समय अंधविश्वास का शिकार भी हुई थीं.
हार गयी थीं ऐश्वर्या राय
ग्लैमर की दुनिया में ऐश्वर्या राय चमकता सितारा ही नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं. अभिनेत्री बनने से पहले और फिल्म में डेब्यू करने से पहले वह मिस वर्ल्ड के खिताब को भी अपने नाम कर चुकी थी. लेकिन 1994 में मिस इंडिया का खिताब हार गई थीं. उसमें ऐश्वर्या फर्स्ट रनर अप रही थीं. उसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करके हर भारतीय को चौंका दिया था. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ऐश्वर्या राय इससे पहले एक अंधविश्वास का शिकार भी हो चुकी थीं.
मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के कंपटीशन के दौरान एक ऐसी घटना हुई कि वह बुरी तरीके से डर गई थी और उन्हें पूरा यकीन था कि वह हार जाएंगी.
सुष्मिता सेन से हुई अनबन
इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया कि मिस इंडिया में सभी को मुझसे काफी एक्सपेक्टेशन थी. लेकिन मैं उन पर खरा नहीं उतर पाई. मिस वर्ल्ड के दौरान भी वही एक्सपेक्टेशन मेरे साथ थीं. वही सब पहले की तरह हो रहा था. मुझे यह लगने लगा कि मैं अब नहीं जीत सकती, मिस इंडिया के दौरान में फर्स्ट रनर अप रही थी. मुझसे मिलने विदेश के पत्रकार भी आते थे. मेरा नाम एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में लिया जाता था. लेकिन मिस वर्ल्ड के दौरान मुझे वही फिर वापस से महसूस होने लगा था. मुझे लग रहा था कि मैं पहले भी सुष्मिता से हार चुकी हूं.
मीडिया ने क्रिएट कर किया कुछ अलग
हालांकि मीडिया हर छोटी से छोटी बात को अलग तरीके से प्रजेंट करती है, उस समय ऐसा दिखाया गया कि मैं और सुष्मिता दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे. ऐश्वर्या इन बातों को लेकर काफी परेशान भी थी. ऐश्वर्या ने बताया कि कैसे मिस इंडिया के दौरान उनका गाउन का जिप भी टूट गया था. जब गोवा में डिजाइनर के पास उसे छोड़ा गया तो लास्ट ट्रायल के टाइम खराब हो गया. उस समय उससे ज्यादा बुरा उन्हें कभी फील नहीं हुआ था.
जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर चुकी थीं. वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड भी जीत चुकी थी. ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों ही आज भी खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती हैं. इन दोनों की पॉपुलरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है.
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट