बॉलीवुड स्टारकिड्स : बॉलीवुड में स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चे भी लाइमलाइट में रहते हैं. ज्यादातर देखा गया है कि स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. आज कल साधारण लोगों की जिंदगी में दो बच्चों के बीच 4 से 5 साल तक का अन्तर देखने को मिलता है लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में आपको उन स्टार्स किड्स के बारे में बताएंगे जिनकी उम्र में काफी अंतर है इन नामों में शहीद कपूर से लेकर तैमूर भी शामिल हैं.
स्टारकिड्स अबराम और आर्यन खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान और गौरी खान के 3 बच्चे हैं. शाहरुख खान के बड़े बेटे का नाम आर्यन खान और छोटे बेटे का नाम अबराम है, उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सुहाना खान है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अबराम के बीच 16 साल का अंतर है.
ईशान खट्टर और शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के पिता का नाम पंकज कपूर और माँ का नाम नीलिमा अजीम हैं. जानकारी के लिए बता दें कि नीलिमा अजीम ने दूसरी शादी राजेश खट्टर के साथ की थी. जिनसे उनका बेटा इशान खट्टर है. शाहिद कपूर और इशान की उम्र में 15 साल का अंतर है.
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट

महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर कहे जाते हैं, जिनकी दो बेटियां हैं. पूजा भट्ट और आलिया भट्ट, बताते चलें कि पूजा भट्ट, महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी है. जबकि आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है. पूजा और आलिया के बीच 21 साल का अंतर है.
त्रिशाला दत्त और शहरान इकरा

एक समय में बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले संजय दत्त के बच्चों की उम्र के बीच भी काफी बड़ा अंतर है. त्रिशाला, शहरान से पूरे 22 साल बड़ी है. जानकारी के लिए यह भी बता दें कि संजय दत्त ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की है.
तैमूर और सारा अली खान

सैफ अली खान ने भी दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से उन्हें 2 बच्चे – सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. सैफ अली खान ने दूसरी शादी करीना कपूर के साथ की जिनसे इनके दो बच्चे तैमूर और जेह हैं. सारा और तैमूर के बीच 21 साल का फासला है.
सनी देओल और ईशा देओल

बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी के साथ उनके चार बच्चे सनी, बॉबी, विजिता, अजीता हैं जबकि धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी. जिनकी दो बेटियां ईशा और आहना हैं. बता दें सनी देओल ईशा से 25 साल बड़े हैं.
यह भी पढ़ें
50 साल की मालकिन को 20 साल के नौकर से हुआ इश्क़, लोगों ने उठाए तरह-तरह के सवाल