इन स्टारकिड्स की उम्र का फासला सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, कोई है 16 साल बड़ा है कोई 22 साल

बॉलीवुड स्टारकिड्स : बॉलीवुड में स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चे भी लाइमलाइट में रहते हैं. ज्यादातर देखा गया है कि स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. आज कल साधारण लोगों की जिंदगी में दो बच्चों के बीच 4 से 5 साल तक का अन्तर देखने को मिलता है लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में आपको उन स्टार्स किड्स के बारे में बताएंगे जिनकी उम्र में काफी अंतर है इन नामों में शहीद कपूर से लेकर तैमूर भी शामिल हैं.

स्टारकिड्स अबराम और आर्यन खान

Aryan – Abram – Suhana

 

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान और गौरी खान के 3 बच्चे हैं. शाहरुख खान के बड़े बेटे का नाम आर्यन खान और छोटे बेटे का नाम अबराम है, उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सुहाना खान है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अबराम के बीच 16 साल का अंतर है.

ईशान खट्टर और शाहिद कपूर

Shahid – Ishan

शाहिद कपूर के पिता का नाम पंकज कपूर और  माँ का नाम नीलिमा अजीम हैं. जानकारी के लिए बता दें कि नीलिमा अजीम ने दूसरी शादी राजेश खट्टर के साथ की थी. जिनसे उनका बेटा इशान खट्टर है. शाहिद कपूर और इशान की उम्र में 15 साल का अंतर है.

पूजा भट्ट और आलिया भट्ट

Pooja – Alia

महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर कहे जाते हैं, जिनकी दो बेटियां हैं. पूजा भट्ट और आलिया भट्ट, बताते चलें कि पूजा भट्ट, महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी है. जबकि आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है. पूजा और आलिया के बीच 21 साल का अंतर है.

त्रिशाला दत्त और शहरान इकरा

Trishala – Shahran

एक समय में बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले संजय दत्त के बच्चों की उम्र के बीच भी काफी बड़ा अंतर है. त्रिशाला, शहरान से पूरे 22 साल बड़ी है. जानकारी के लिए यह भी बता दें कि संजय दत्त ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की है.

तैमूर और सारा अली खान

Sara – Taimur

सैफ अली खान ने भी दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से उन्हें 2 बच्चे – सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. सैफ अली खान ने दूसरी शादी करीना कपूर के साथ की जिनसे इनके दो बच्चे तैमूर और जेह हैं. सारा और तैमूर के बीच 21 साल का फासला है.

सनी देओल और ईशा देओल

Sunny – Isha

बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी के साथ उनके चार बच्चे सनी, बॉबी, विजिता, अजीता हैं जबकि धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी. जिनकी दो बेटियां ईशा और आहना हैं. बता दें सनी देओल ईशा से 25 साल बड़े हैं.

यह भी पढ़ें

50 साल की मालकिन को 20 साल के नौकर से हुआ इश्क़, लोगों ने उठाए तरह-तरह के सवाल

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *