लड़कीयां तो कमाल का डांस कर लेती हैं पर आज कल के लड़के भी डांस में किसी से कम नहीं हैं. शादी हो या संगीत का कार्यक्रम, दोनों में ही डांस होना आम बात है. शादी में अक्सर देखा जाता है कि दूल्हा – दुल्हन के दोस्त, यार और रिश्तेदार जमकर डांस करते हैं. आज कल शादी में जो भी मस्ती मज़ाक या डांस होता है, सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और ऐसी वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं.

Social media पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो दिल को छू जाने वाले होते हैं तो कुछ वीडियोज फनी. कुछ मजेदार होते हैं, और कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं कि जिनकी तारीफ किए बिना आप खुद को नहीं रोक पाते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो है. ये वीडियो इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वो जमाना गया जब ल़डकियों की शादी और सगाई में वो नज़रें झुकाकर बैठ जाती थीं, अब हम 21वीं सदी में हैं, अब लड़कियां अपने हर फंक्शन को जमकर एंजॉय करती हैं. ये वीडियो इस बात का भी गवाह है कि केवल लड़कियां ही नहीं, लड़के भी डांस में किसी से पीछे नहीं हैं.
ना जाने कितने गानों पर किया जमकर डांस किया
इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि एक कपल जिसकी सगाई है. ये कपल अपनी ही सगाई में डांस कर रहा है. एक या दो नहीं, कई गानों पर इस कपल ने डांस किया. हुस्न है सुहाना, दिल डूबा, इश्क तेरा तड़पावे, चुरा के दिल और ना जाने कितने गानों पर जमकर डांस किया. वायरल हो रही इस वीडियो को यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है.
इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि लड़के ने लड़की से बेहतर डांस किया है. लोग इस वीडियो को देखकर बहुत खुश हैं. लड़के ने हर गाने पर हर स्टेप बहुत अच्छा किया है. कुल मिलाकर, व्यूअर्स भी इनके वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं.
देखे वायरल विडियो :
ये भी पढ़ें :
Bigg Boss 16 के घर में टीवी की “इमली” सुम्बुल ने अपने से 19 साल बड़े ऐक्टर के साथ बना लिया लव एंगल