सिनेमा जगत और विवादों की बात करें तो बॉलीवुड का विवादों से बहुत घनिष्ट सम्बंध रहा है. सीधे तौर पर कहें तो बॉलीवुड, कंट्रोवर्सी का अड्डा बनता जा रहा है. 2 अक्टूबर को फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज किया गया जिस पर होने वाला विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. साउथ स्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म “आदि पुरुष” का टीजर 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. इसका टीजर आते ही बॉलीवुड पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा. क्योंकि फिल्म में लोग ‘रावण’ के लुक से नाखुश है. जिसमें दिग्गज कलाकार शामिल है. हालाँकि इस फिल्म अलावा भी बॉलीवुड की कई फ़िल्में विवादों में घिरी है.
रणवीर कपूर की “बर्फी”
रणवीर कपूर की “बर्फी” फिल्म तो आपने देखी ही होगी इस फिल्म के सारे सीन चार्ली चैप्लिन की साइलेंट मूवी से कॉपी किए गए थे. जो फिल्म के विवादित होने का कारण बनें. आज कल कोई सोंग हो या कोई स्टोरी, बॉलीवुड में कॉपी करना एक रिवाज बन चुका है.
अमिताभ बच्चन की “बूम”

फिल्म “बूम” में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर और कैटरीना कैफ जैसे दिग्गज कलाकारों को लिया गया था लेकिन फिर भी ये फिल्म अपने कुछ बोल्ड सीन की वज़ह से जमकर ट्रोल हुई थी. दरअसल, इस फिल्म में कैटरीना और गुलशन ग्रोवर का एक किसिंग सीन फ़िल्माया गया था, जो इस फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वज़ह भी बना था.
शाहिद कपूर की “कबीर सिंह”

शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी को कौन नहीं जानता? “कबीर सिंह” जैसी हिट फिल्म देने वाली ये जोड़ी भी जमकर ट्रॉल हुई. फिल्म का एक सीन था जिसमें शाहिद ने कियारा को जमकर एक थप्पड़ जड़ दिया था. दर्शकों को ये सीन बिल्कुल पसन्द नहीं आया था.
जिया खान “निशब्द”

अमिताभ बच्चन और जिया खान ने भी एक फिल्म साथ की थी जिसका नाम था “निशब्द”. यह एक छोटी उम्र की लड़की और बूढे आदमी के प्यार की कहानी थी जो जमकर ट्रॉल हुई. दर्शकों की नजरों में अगर ऐसे ही चलता रहा तो लोगों के दिलों में बॉलीवुड सितारों की जगह जल्दी ही खत्म हो जाएगी….
यह भी पढ़ें :
अरविंद त्रिवेदी ही नहीं, इन 5 कलाकारों ने भी बखूबी निभाया था रावण का किरदार, हमेशा याद किये जायेंगे
[…] […]