एक्ट्रेस रेखा ने नहीं की हैं शादी लेकिन अपनी भांजी को अपनी बेटी से भी ज्यादा करती हैं प्यार

70 वे दशक के एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती को देख आज की एक्ट्रेस भी फीकी पड़ जाती है। अपने अभिनय के साथ साथ उनकी कला में ऐसा जादू है कि लोग उनकी फिल्मों के आज भी दिवाने है। फिल्म इंडस्ट्री में रेखा ने साल 1970 में आई फिल्म सावन भादों से की थी। रेखा ने अपने करियर में ऐसी कई हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्मों के साथ रेखा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन रेखा की इस खबसूरती को अब टक्कर दे रही है. उनकी भाजी प्रिया सेल्वाराज (Priya Selvaraj) जो भले ही फिल्मों से जुड़ी नही है लेकिन सोशल मीडिया पर वो छाई रहती है। रेखा की हमशक्ल दिखने वाली प्रिया सेल्वाराज (Priya Selvaraj) एक च्ची डाक्टर है।
प्रिया सेल्वाराज (Priya Selvaraj) रेखा की बहन कमला सेल्वाराज की बेटी है प्रिया भी अपनी मां की तरह एक डॉक्टर हैं वह चेन्नई की जानी मानी डॉक्टर है रेखा की भांजी प्रिया का लुक काफी हद तक रेखा से मिलता जुलता है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली प्रिया की फैन्स फॉलोइग काफी ज्यादा है। वो फैंस को आकर्षित करने के लिए अक्सर फोटोज शेयर करती रहती है।
उन्होंने अपनी फैमिली फोटोग्राफ के अलावा अपनी भी कई सारी फोटो शेयर की है. उनकी फोटो देखते ही फैंस को रेखा की याद आ रही है. उनके फोटो पर फैंस ने लिखा है, ये तो बिलकुल रेखा की कॉपी हैं.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *