अक्सर बड़ी-बड़ी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है! वह 56 वर्ष के हो गए हैं! उन्होंने अभी पोनी वर्मा से शादी की है! इसके पीछे वजह कुछ खास बताई जा रही है! प्रकाश राज हमेशा चर्चा में रहते हैं!आजकल वह अपनी एक्टिंग के अलावा अपने बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं!
प्रकाश राज हमेशा अपने बयान देते रहते हैं! जिसके बाद उन पर चर्चा होने लगती है! वह अक्सर मोदी के खिलाफ बयान देते हैं! इसलिए चर्चा और भी बढ़ जाती है! मगर इस बार वह न अपनी एक्टिंग को लेकर और न ही वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए! बल्कि अपनी शादी को लेकर ही सुर्खियों में आ गए!
साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं प्रकाश राज
साउथ इंडस्ट्री में प्रकाश राज काफी लंबे समय से काम कर रहे थे! बॉलीवुड में उन्हें वांटेड फिल्म से पहचान मिले! इस फिल्म में उन्होंने विलेन का जो किरदार निभाया था! वह दर्शकों को खासा पसंद आया था! इसके बाद सिंघम फिल्म में भी प्रकाश राज दिखाई दिए!और उन्होंने विलन के किरदार को काफी रोमांचक बना दिया
प्रकाश राज ने की हैं दो शादियाँ
यूं तो प्रकाश राज की दो शादियां हो चुकी है! उनकी पहली शादी ललिता नाम की महिला से हुई थी! मगर उनसे उनका तलाक जल्दी ही हो गया! यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया! मगर इसके कुछ समय बाद उन्होंने पोनी वर्मा से शादी की! दोनों की मुलाकात शूटिंग के दौरान एक सेट पर हुई!
जहां पर इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया! अब इन दोनों की शादी की सालगिरह थी! इन्होंने अपने बेटे के लिये शादी की! सालगिरह वाले दिन दोबारा से शादी की! प्रकाश राज ने कहा कि उन्हें अपने बेटे को यह शादी दिखाने के लिए की है!