NoAbhishek Bachchan : जूनियर बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया की सारी खबर रहती है. हालाँकि अभिषेक बच्चन को लोग बहुत असानी से ट्रोल कर लेते हैं. फिर चाहे वो social मीडिया पर कोई पोस्ट करें. लोग उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं जाने देते यहां तक कि ऐक्टर भी ट्रॉलर से कुछ नहीं कह पाते. अभिषेक ना तो ट्रोलर्स से घबराते हैं और ना ही सामना करते हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि अभिषेक ने उन्हें करारा ज़वाब भी दिया है.
हालाँकि हर बार की तरह एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, ट्विटर पर अभिषेक को लोग बेरोजगार बुलाने लगे. दरअसल हुआ कुछ यूं कि पालकी शर्मा नाम की पत्रकार ने त्योहारों के विज्ञापनों से भरे अखबारों को लेकर दिवाली के मौके पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के रिप्लाई में अभिषेक बच्चन ने लिख दिया कि ‘क्या आप अभी भी अखबार पढ़ती हैं?’. इसका जवाब देना पालकी के बस का तो नहीं हो पाया लेकिन एक यूजर ने कमेन्ट कर ही दिया कि ‘बुद्धिमान लोग पढ़ते हैं. आप जैसे बेरोजगार नहीं’.
इस व्यक्ति ने अभिषेक को ट्रोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह अपने ही बिछाए हुए जाल में फंसता ही चला गया. अभिषेक ने इस सी जैन नाम के यूजर को ऐसा करारा जवाब दिया, उनकी तारीफ हर जगह की जा रही है.
अभिषेक बच्चन ने साफ़ शब्दों में लिखा, ‘ओह हां. इनपुट के लिए शुक्रिया, वैसे बुद्धिमानी और रोजगार दोनों का एक दूसरे के साथ कोई खास संबंध नहीं है. अब आप खुद को ही ले लो. मैं ये बात बहुत यकीन के साथ कह सकता हूं कि आपके पास रोजगार तो है लेकिन आप बुद्धिमान नहीं हो. ” हालांकि इसके बाद उस सोशल मीडिया के यूजर ने अभिषेक से माफी भी मांगी. उसने लिखा, ‘ ये बस रिप्लाई पाने की निंजा टेक्निक थी.”
फ़िलहाल इस ट्वीट के लिए ये कहा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन का फिल्मी सफर कैसा भी रहा हो पर दिमागी तौर पर उनसे कोई नहीं जीत सकता.
यह भी पढ़ें
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट