हाल ही में अगर ऐसा कोई पॉडकास्टर है जो छाया हुआ है तो वह है नव्या नवेली नंदा का खुद का पॉडकास्ट “व्हाट द हेल नव्या”. नव्या ज्यादातर अपने पॉडकास्ट में बच्चन परिवार से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें करती हैं जिससे हम सभी को काफी कुछ सीखने को मिलता है. वह आए दिन कुछ ना कुछ वीडियो या फोटो पोस्ट करती रहती हैं. आपको बता दें कि इस प्रकार की शुरुआत उन्होंने अपनी मां और अपनी नानी के साथ की थी. हाल ही में श्वेता बच्चन से हुई बातचीत में कुछ ऐसी बातों के खुलासे हुए जो चौंका देने वाले थे.
श्वेता ने कमाई अपनी पहली तनख्वाह
हाल ही में जया बच्चन ने अपनी पहली सैलरी के बारे में शेयर करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि वह शुरुआत में किस तरीके से पैसा खर्च करती थी. इस पॉडकास्ट में श्वेता कहती हैं कि उन्हें वह पुराने दिन भी याद आ जाते हैं.
शादी के बाद वह पहली बार दिल्ली आई थीं और उन्होंने किंडरगार्टन में जॉब की थी. जहां उन्हें सिर्फ ₹3000 मिलते थे. श्वेता बच्चन, जया बच्चन को ब्लेम करते हुए बोलती हैं कि मां ने मुझे कभी भी किसी फाइनेंस को मैनेज करना नहीं सिखाया. अगर छोटी सी एज में सिखा देतीं तो मुझे मेरे भाई से पैसे उधार कभी नहीं मांगने पडते. मजेदार बात तो यह है कि श्वेता केवल स्कूल में ही नहीं, कॉलेज में भी अपने भाई से उधार पैसे मांगती रहती थीं.
बोर्डिंग स्कूल में थे दोनों
श्वेता ने आगे शेयर किया कि जब आप बोर्डिंग स्कूल में होते हैं. वहां आपकी केवल एक ही जरूरत होती है. वह है खाना क्योंकि खाने के बिना कभी नहीं रह सकते. हालांकि मुझे फाइनेंस करना कभी नहीं आया. जब मेरी शादी हुई तो सबसे पहले मैंने किंडरगार्टन में नौकरी की. मुझे जो भी मिला मैंने उसे बैंक में डाल दिया. लेकिन आज वह दिन है कि मेरी बेटी नव्या को पूरा फाइनेंस मैनेज करना आता है. नव्या ने एक एक्सेल शीट भी बनाई हुई है. जिसमें वह सब कुछ लिखती है.
अंत में नव्या ने सभी को बताया कि अगर आप मुश्किल में फंसते हैं. तो कोई आप स्पेशल इंसान नहीं है, ना ही भगवान आपकी परीक्षा ले रहा है. हर इंसान धीरे-धीरे सारी चीजें सीखता है और वैसे भी आज के जमाने में लड़कियों को अपने फाइनेंस मैनेज करना अच्छे से आना चाहिए.
Also Read