Abhishek Bachchan : अमेजन मिनी टीवी का एक शो आजकल काफी चर्चा में है, इस शो को लोग काफी पंसद भी कर रहे हैं. शो का नाम है “केस तो बनता है”, हाल ही में शो का एक प्रोमो वायरल हुआ है, जिसमें जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन को कठघरे में रखा गया है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि अभिषेक बच्चन अपने पिता का कितना सम्मान करते हैं. पिता पर मज़ाक उनसे सहा नहीं गया, और शो बीच में ही छोडकर चले गए थे.
Abhishek Bachchan हैं अपने पेरेंट्स के बेहद करीब

दरअसल निजी जिंदगी में अभिषेक बच्चन अपने पेरेंट्स के बहुत करीब हैं. पहले भी कई बार देखा जा चुका है कि अभिषेक अपने पिता के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनते हैं. अभिषेक कई बार इंटरव्यूज में भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वो अपने पेरेंट्स को लेकर बहुत सेंसिटिव हैं.
वायरल हुआ “केस तो बनता है” का प्रोमो

ऐसा ही कुछ एक वीडियो में देखा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो “केस तो बनता है” शो का प्रोमो है. प्रोमो में Abhishek Bachchan के साथ साथ रितेश देशमुख, कुशा कपिला और परितोष त्रिपाठी भी दिखाई दे रहे हैं. साफ देखा जा सकता है कि एक कठघरे में अभिषेक बच्चन हैं और दूसरे कठघरे परितोष त्रिपाठी, जैसा कि आप सभी जानते हैं ये एक कॉमेडी शो है. इसलिए इस एपिसोड में भी जोक्स और फन चल रहा था. इतने फनी माहौल में अभिषेक ने अचानक से अपना माइक हटा लिया और भड़कने लगे.
क्या था पूरा वाक्या

दरअसल हुआ ये था कि परितोष अभिनेता Amitabh Bachchan को लेकर मजाक करने लगे. अभिषेक को ये बात पसंद नहीं आयी, अभिषेक अपने पिता की बहुत इज्जत करते हैं वो कभी नहीं चाहते कि उनके पिता के उपर किसी भी तरीके का कोई मज़ाक किया जाए. अपने पिता का नाम इस कॉमेडी के माहौल के बीच में आता देखकर अभिषेक शो से बीच में ही वॉकआउट कर जाते हैं। इस वीडियो में अभिषेक साफ कह्ते हुए दिख रहे हैं, “ये काफी ज्यादा हो रहा है.
मैं शो में आया हूं आप मुझे लेकर बात कर सकते हैं पर मेरे पैरेंट्स को बीच में क्यूँ लाया जा रहा है? वो मेरे पिता भी हैं और इंडस्ट्री के नामी अभिनेता भी, हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए. उनका मज़ाक बनाना गलत है. कॉमेडी की आड़ में हम बहुत कुछ ऐसा बोल देते हैं जो सही नहीं होता ” इतना कहकर अभिषेक शो छोडकर चले जाते हैं
Social media पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ व्यूअर्स को वीडियो देखकर लग रहा है कि अभिषेक सच में नाराज हो गए हैं. वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये शो की टीआरपी बढ़ाने का तरीका है. अब सच क्या है ये तो पूरा एपिसोड देखकर ही बताया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :
[…] […]