गियर बदलने की स्टाइल पर हुई फिदा, इस अमीर महिला ने रचा ली अपने ही ड्राइवर से शादी

प्यार सोच समझकर नहीं किया जाता, बस हो जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. जब प्यार होता है तो कुछ नहीं दिखता. ना किसी का रूप, ना किसी की जाति, ना ही धर्म, ना ही उसका व्यवसाय और ना ही रंग. ऐसा ही कुछ हुआ एक पा’किस्तानी अमीर महिला के साथ जिसने बिना कुछ सोचे समझे एक ड्राइवर से शादी कर ली.

प्यार के चक्कर में किया सब इग्नोर

हाल ही में पाकिस्तान की खबर सुर्खियों में है और इन दिनों सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. यह खबर एक पाकिस्तानी अमीर महिला से संबंधित है. इसे अपने ही ड्राइवर से प्यार हो गया. महिला उस शख्स के रंग, रूप, धर्म और जाति सब को छोड़कर उसके गेयर बदलने की अंदाज़ पर फिदा हो गई. पा’किस्तान न्यूज़ रिपोर्टर के अनुसार उन्होंने उस महिला का इंटरव्यू लिया तो महिला ने बताया कि वह उस ड्राइवर से पहले ड्राइविंग सीखने जाती थी. उन्होंने ही उसे इतनी अच्छी ड्राइविंग करना सिखाया.

गेयर बदलते बदलते वह कब अपना दिल उस ड्राइवर को दे बैठी उसे खुद भी पता नहीं चला. वह जब ड्राइविंग सीख गई तब उसने ड्राइवर से अपने प्यार का इजहार किया.

महिला ने अपने पति के लिए गाया गाना

रिपोर्टर ने महिला से पूछा कि वह अपने पति के लिए कौन सा गाना डेडीकेट करना चाहेंगी तो महिला ने जवाब दिया “हम तुम एक कमरे में बंद हो..” वह महिला यह गाना गुनगुनाने लगी और जब उस ड्राइवर से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस गाने से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी है. जब वह महिला ड्राइविंग सीखने आती थी. तो वही गाना गुनगुनाती रहती थी.

वैसे यह पहली बार नहीं है कि ऐसा कुछ हुआ है पा’किस्तान में पिछली बार 22 साल की महिला को 55 साल के नौकर से प्यार हो गया था. यह अजीबोगरीब लव स्टोरी वहीं देखने को मिल सकती है. महिला के नौकर के प्यार में पड़ने का कारण यह था कि वह मटन की डिश अच्छी बनाता था. पहले तो नौकर ने सोचा कि बात को कैसे आगे बढ़ाए., लेकिन उन्होंने महिला को सबसे अच्छा मटन हांडी बनाकर खिलाया. इसके स्वाद में वह महिला इस कदर डूब गई कि उसने उससे शादी कर ली.

Also Read

भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *