दास्ताँ ए इश्क़ : कहते हैं कि इश्क़ उम्र का मोहताज नहीं होता, आज इस घटना ने ये साबित भी कर दिया. जिंदगी के पड़ाव में कब, किस से मोहब्बत हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो Viral हो रहा है. जिसमें 50 वर्षीय मालकिन (शाजिया) अपने ही नौकर (फारुख) के साथ हुई अपनी शादी की दास्तान सुना रहीं हैं. ये दोनों ही लोग सरगोधा के रहने वाले हैं जो पा’किस्तान में है.
ऐसे शुरू हुआ दास्ताँ ए इश्क

शाजिया ने बताया कि वह शुरू से ही अकेले ही रहती थीं. उन्होंने फारुख को घर में नौकर की तरह रखा था. उन्होंने बताया कि फारुख खाना बहुत ही अच्छा बनाते थे और उनका ख्याल रखते थे. फारुख का अपना कोई नहीं था. यही वज़ह थी कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दूसरी ओर फारुख भी शाजिया की तारीफ की. उन्होंने बताया कि शाजिया ने उन्हें हमेशा ही घर का सदस्य माना था.
परिजन भी हुए शादी के फैसले पर हैरान
शाजिया ने बताया कि जब उनके रिश्तेदारों को शादी के फैसले के बारे में पता चला तो उन्होंने काफी सवाल उठाए, लेकिन शाजिया को रिश्तेदारों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा. फारुख ने भी यही कहा मोहब्बत में उम्र नहीं देखी जाती है, सामने वाला शख्स आपका ख्याल रखता है यही काफी है. वही शाजिया के मुताबिक़ जब वो अपने घर पर अकेली थी तो किसी ने उनके बारे में नहीं सोचा तो वो क्यों किसी के बारे में सोचे.

शाजिया का मनपसंद खाना बनाते हैं हर रोज
शाजिया ने वीडियो में मुस्कुराते हुए बताया कि खाना हमेशा फारुख ही बनाते हैं. वहीं यूट्यूबर ने जब दोनों से पूछा कि क्या उनमें आपमें लड़ाइयां होती हैं? इस पर दोनों एक साथ मुस्कराने लगे और कहा -अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. फ़िलहाल दोनों के इंटरव्यू का वीडियो काफी viral हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़े :
[…] […]