दुनिया के 40 देशों के रईसी के किस्से आज भी कर देते हैं हैरान, आइए जानते हैं..

हमारे देश में राजा महाराजा की कहानियां एक पुरानी बात बन गई हैं. लेकिन कुछ देशों में यह प्रथा आज भी है. आज भी कई देशों में किंगशिप यानी शाही शासन को महत्व दिया जाता है. भले ही दुनिया में काफी बदलाव हो गया लेकिन कुछ देशों में आज भी शाही ठाठ- बाट, नौकर – चाकर, हाथी – घोड़े, सोने – चांदी- हीरे के खजाने हैं. जब कि कई देशों में राजा महाराजाओं की शान और शौकत लोगों के लिए एक सपना है. भले ही आम लोगों की जिंदगी बहुत साधारण है लेकिन राजा महाराजाओं की तरह हर कोई रहना चाहता है. दुनिया के 200 से भी अधिक ऐसे देश है जहां पर लोकतांत्रिक सरकार है लेकिन 40 से भी ज्यादा देश ऐसे हैं जहां पर राजा महाराजाओं का शासन आज भी चलता है.

शाही सिस्टम और रॉयल फॅमिली

आज भी इन देशों की रॉयल फैमिली शाही सिस्टम का लाभ उठाने में लगी हुई है. राजा महाराजा ही नहीं बल्कि सम्राट, प्रिंस, प्रिंसेस जैसे भारी शब्द भी इन परिवारों में मौजूद हैं. इन 40 देशों में सबसे पहले और दूसरे स्थान पर ब्रिटेन और सऊदी अरब आते हैं. इनकी लाइफ स्टाइल के बारे में जानकर आपके मन में भी जलन की भावना आने लगेगी.

यहां के देशों के राजाओं के पास आज भी किसी भी चीज को रोकने का अधिकार है. यहां के राजा महाराजा पूरे ऐशो आराम से रहते हैं. और गुनाह की सजाएं अपने हिसाब से देते हैं. दुनिया के सबसे रईस देश सऊदी अरब में तो एक से एक अमीर फैमिली मौजूद है.

कितनी है सम्पत्ति

जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के पास लगभग 530 करोड़ डॉलर की संपत्ति है और कई शाही राज महल भी हैं. अगर बात थाई किंग के किससे की करें तो उनके पास एक गोल्डन जुबली डायमंड है जो दुनिया का सबसे बड़ा हीरा है. इनके किस्से तो दुनिया भर में काफी मशहूर भी हैं.

इतना ही नहीं जब इस देश में कोरोना का संकट आया था तो वह अपने काफिले के साथ जर्मन चले गए थे. उनके पूरे काफिले में ढाई सौ लोग हैं और 30 कुत्ते हैं. थाई किंग को अपने कुत्तों से बेहद लगाव है.

यूरोप के राजाओं के जलवे भी हैं बरकरार

यूरोप के राजाओं के जलवे भी कम नहीं हैं यूरोप के राजा अपनी पत्नी, 5 बच्चे और चार पोते पोतियो से भरपूर फैमिली में रहते हैं. आज के वक्त में ऐसी रॉयल फैमिली की सालाना इनकम 3 लाख डॉलर से भी ज्यादा है. ऐसे और भी कई देश है जिनकी रईसी के किस्से दुनियाभर में मौजूद हैं. उन्हें कोई लोकतांत्रिक सरकार नहीं बल्कि राजा महाराजा ही नियंत्रित करते हैं.

Also Read

करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *