आज के वक्त में खु’ दकुशी बहुत ही आम बात हो गई है. लेकिन लोग खुदकुशी करके कुछ इस तरह का सनसनी वाला सुसाइड नोट छोड़ जाते हैं कि खुलासा करना असंभव है. “गॉसिप बहुत डरावनी चीज है…” यह लाइन एक सुसाइड नोट में लिखी हुई मिली. यह सुसाइड नोट था रूआन लिंग्यू का. वह साल 1930 में चीन की आईकॉनिक एक्ट्रेस थीं. रूआन लिंग्यू ने 24 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके इतने फैंस थे कि उन्हें 8 दिन तक हॉस्पिटल से बाहर ही नहीं लाया गया. यहां तक कि अमेरिका ने अपने अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में उन्हें “फ्यूनरल ऑफ द सेंचुरी” का खिताब दे दिया था.
रूआन लिंग्यू का बचपन बड़े संघर्षों के साथ गुजरा था. उनके पिता और माता दूसरों के घरों में काम करके गुजारा चलाते थे. जब उनकी शादी हुई तो उनका पति भी जुआरी निकला. उन्होंने अपने पति को बाद में छोड़ दिया. बस उनकी जिंदगी में एक ही खुशी थी कि वह अपने करियर में माहिर थीं. उनके लाखों की संख्या में फैंस थे. बता दें 6 साल की उम्र में हीरोइन ने अपने पिता को खो दिया था. घर की छोटी बेटी होने के कारण सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर ही थी. इसलिए वह घर घर जाकर काम करने लगीं. उनका हर कोई मजाक उड़ाया करता था. क्योंकि वह निचले तबके से थीं. जब वह 15 साल की थीं तब उन्होंने ऐक्टिंग के करियर में आने का फैसला लिया.
अचानक एक दिन वह स्टूडियो पहुंच गई. स्टूडियो में उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया. उसके बाद धीरे-धीरे पापुलैरिटी बढ़ने लगी. और देखते ही देखते वह चीन की एक फेमस स्टार बन गई. कुछ समय बाद उन पर यह आरोप लगाए गए कि शादीशुदा होने के बाद उनका एक बिजनेसमैन से अफेयर भी है. उन पर चोरी करने के भी कई आरोप लगे. उस समय वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थीं. अखबारों में भी उनकी काफी खिल्ली उड़ाई गई. उनके अफेयर और विवादित लाइफ को लेकर उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा.
और उन्होंने सुसाइड कर ली. इतना ही नहीं रूआन लिंग्यू के असली सुसाइडल नोट को उनके बॉयफ्रेंड ने हटा कर एक अलग सुसाइड नोट लिखवा दिया जो पूरी तरीके से फर्जी था. रूआन लिंग्यू की मौत के बाद करीब तीन लाख लोग उन के दर्शन के लिए पहुंचे थे. इतने लोगों की भीड़ के साथ उन्हें बाहर लाना बहुत मुश्किल था. इसलिए 8 दिन तक रूआन लिंग्यू की डेड बॉडी को हॉस्पिटल में रखा गया था.
Also Read