2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

वैसे तो 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जा चुका है. नाम जब 2 अक्टूबर के दिन का आता है तो हर किसी को पता है कि इस दिन क्या हुआ था. इस दिन भारत में दो महापुरुषों का जन्म हुआ था. देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी ( जिन्हें राष्ट्रपिता भी कहा जाता है) और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले लालबहादुर शास्त्री ( जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं ) जिनका जन्म 2 अक्टूबर के दिन हुआ था. लेकिन एक और किस्सा है जो 2 अक्टूबर से जुड़ा है. जिसकी वज़ह से अजय देवगन को सबूत देने पड़े थे. जिसकी वज़ह से विजय सलगांवकर ने सालों तक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

 

विजय सलगांवकर को तो आप सभी जानते होंगे. दरअसल साल 2015 में अजय देवगन को फिल्म ‘दृश्यम’ ऑफर की गई. अजय ने आधी स्क्रिप्ट सुनकर ही फिल्म साइन कर ली थी. उन्हें अंदाजा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी, इस फिल्म में अजय ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद एक वाक्य दुनिया में हर जुबान पर छाया रहा था. “2 अक्टूबर के दिन क्या हुआ था” इस वाक्य को लेकर कई तरह के मीम्स बनने लगे, हाल ही में, इसी विषय में अब खुद अजय देवगन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट को लिखकर उन्होंने इस ट्रेंड को फिर से एक नयी दिशा दे दी है.

असल में 2 अक्टूबर के दिन क्या हुआ था

साल 2015 में अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म का नाम ‘दृश्यम’ था. जिसकी कहानी दर्शकों को काफी पंसद आई थी. इस मूवी को देखने के बाद यूथ भी अजय देवगन का फैन हो गया, इस फिल्म में अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार बख़ूबी निभाया था. विजय को अपने परिवार के साथ काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. फिर कुछ ऐसा होता है कि उन्हें सभी के सामने ये साबित करना पड़ा कि वो 2 अक्टूबर के दौरान गोवा गए थे. जहां पर उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद जी के सत्संग में हिस्सा भी लिया था.

पाव भाजी के बिल से लेकर बस के टिकट तक

फिल्म “सिंघम” में जब अदालत अजय देवगन से उनके गोवा में होने का सबूत मांगती है तब अजय बड़ी सफ़ाई से रेस्टोरेंट में खाए गए पावभाजी का बिल, बस की टिकट और फिल्म थियेटर का टिकट भी अदालत को पेश कर देते हैं. हाल ही में, अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हीं सबूतों को फिर से साझा किया है. इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा है कि ‘2 अक्टूबर को क्या हुआ था”. देखते ही देखते ये ट्रेंड फिर से चल पड़ा है.

अजय देवगन ने फिर किया ट्वीट

दरअसल बात ये है कि सोशल मीडिया पर ये ट्वीट कोई साधारण ट्वीट नहीं है बल्कि अजय देवगन की मूवी का प्रमोशन है. बिल्कुल सही सुना आपने! अजय देवगन की फिल्म” दृश्यम 2 ” के प्रमोशन के लिए इस ट्रेंड को फिर से हवा दी गयी है. पर लोग इस ट्वीट पर जमकर कमेन्ट बरसा रहे हैं. जिसकी वज़ह से ये ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है.

फाईनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं है अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ( Shweta Nanda ), बच्चों को लेकर कही बड़ी बात..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *